शहीद मेला समिति के ललित 8 वीं बार प्रधान चुने गए
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): स्वाधीनता संग्राम के शहीदों की स्मृति में हर साल मनाए जाने वाले शहीद मेला के लिए स्वाधीनता संग्राम शहीद मेला समिति के लिए ललित कुमार अग्रवाल छावनी वाले को सर्वसम्मिति से 8 वी बार प्रधान चुना लिए गये।हापुड का शहीद मेला इस वर्ष 10 मई से शुरूहोगा जो 10 जून तक चलेगा।उन्होंने बताया कि शहीद मेले को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए सभी सम्भव व आवश्यक प्रयास किए जा रहे है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586