ज्येष्ठ माह पूर्णिमा पर लाखों लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई

0
17
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








ज्येष्ठ माह पूर्णिमा पर लाखों लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा पर गंगा स्नान हेतु श्रद्धालुओं का सैलाब बृजघाट गंगा तट पर उमड़ पड़ा और पुलिस व प्रशासन की व्यवस्था धरी रह गई।

वैस्टर्न यूपी, दिल्ली, हरियाणा आदि स्थानों से तीर्थ यात्री एक दिन पहले ही शुक्रवार को बृजघाट पहुंचना शुरु हो गए। ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन शनिवार को श्रद्धालुओं ने बृजघाट गंगा तट पर स्नान कर मां गंगा का पूजन किया औऱ मां गंगा से सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं ने असहाय लोगों को भोजन करा कर दक्षिणा दी।

मान्यता है कि ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा को गंगा स्नान कर दान करने से कष्टों का निवारण होता है और सदैव प्रभु की कृपा बरसती रहती है।

521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586