
बालश्रम की खोज के लिए श्रम विभाग चलाएगा अभियान
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रदेश को वर्ष 2027 तक बाल श्रम से मुक्त किये जाने हेतु लिये गये संकल्प के कम दिनांक 01.12. 2025 से 15.12.2025 तक 15 दिवसीय बाल एवं किशोर श्रमिकों के चिन्हांकन, अवमुक्तीकरण व पुनर्वासन हेतु अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है। श्री सर्वेश कुमारी, सहायक श्रमायुक्त हापुड द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद हापुड में दिनांक 01.12.2025 से 15.12. 2025 तक 15 दिवसीय बाल एवं किशोर श्रमिकों के चिन्हांकन, अवमुक्तीकरण व पुनर्वासन हेतु अभियान जारी किया गया है। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि बाल श्रम कराना एक दण्डनीय अपराध है तथा किसी भी प्रतिष्ठान द्वारा बाल श्रमिकों से कार्य कराया जाता है तो उनके विरूद्ध जुर्माना एवं अभियोजन दायर करने की कार्यवाही की जायेगी।मुख्यमंत्री उ०प्र० के संकल्प को पूरा करने हेतु जिलाधिकारी के स्तर से टीम गठित की गयी है। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि बाल श्रमिकों के सम्बन्ध में शिकायत करने हेतु कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, विकास भवन हापुड़ में सम्पर्क किया जा सकता है।
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010




























