हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बदनौली स्थित एक स्कूल की निर्माणाधीन इमारत पर काम करते समय मजदूर की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई जिससे परिवार में मातम छाया हुआ है। मृतक 25 वर्षीय शाहरुख बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर का रहने वाला था जो कि सात भाई-बहनों में चौथे नंबर का था और शाहरुख की शादी एक महीने पहले ही गुलावठी के सिरोंधन से हुई थी।

मोहल्ला रफीक नगर निवासी जराफत ने बताया कि वह और शाहरुख लेटर बांधने का काम करते हैं। मामला रविवार की सुबह का है जब वह शाहरुख के साथ काम पर गांव बदनौली स्थित एक निर्माणाधीन स्कूल में गए थे। दोपहर लगभग 2:30 बजे के आसपास काम करते समय शाहरुख स्कूल के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार में मातम छाया है।
पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा

