हापुड, सीमन (ehapurnews.com): व्यापारियों को जागरूक करनें के लिए श्रम विभाग ने शनिवार को एक बैठक आयोजित की। व्यापारी नेता अमन गुप्ता ने कहा कि श्रम विभाग अवैध उगाही में लिप्त है और व्यापारियों के उत्पीड़न व शोषण पर उतारू है।
व्यापारियों को जागरूक करनें के लिए श्रम विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को व्यापारियों के साथ बैठक कर जागरूक किया। उधर व्यापारी नेता अमन गुप्ता ने अधिकारियों से विभाग के नाम पर की जा रही अवैध उगाही का विरोध करते हुए शिकायत की।जानकारी के अनुसार शनिवार को श्रम विभाग के अधिकारियों ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स में व्यापारियों की समस्याओं व समाधान एवं जागरूक करनें के लिए बैठक की। सौरभ अग्रवाल , विजेंद्र पंसारी , अमन गुप्ता , दीपांशु गर्ग , सुनील जैन , विवेक वकील, शिव अवतार , विजेंद्र अग्रवाल , सौरभ गोयल, प्रमोद दीवान , महावीर वर्मा मधुर , राकेश, सुनील जैन , मुकेश अग्रवाल , विनोद सिंघल आदि उपस्थित थे।
