हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ पुलिस ने हापुड़ के रामपुर रोड पर स्थित एक घर में चल रहे अवैध कुट्टी घर का भंडाफोड़ कर गृहस्वामी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मवेशी के कटे हुए अवशेष व औजार बरामद किए है।
मौहल्ला अलीनगर में गृहस्वामी फहीम चोरी-छिपे अपने घर में भैंस काटने का धंधा करता था। पुलिस ने छापा मारकर फहीम को दबोच लिया जबकि बिलाल व सद्दाम मौके से फरार हो गए। पुलिस ने भैंस के कटे हुए अवशेष व औजार बरामद किए है।
जीपीएस ट्रैकर ने चोरी होने से बचाई कार




























