
कोरी समाज ने नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष कविता माधरे को दी शुभकामनाएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरी समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को जनपद हापुड़ की नवनियुक्त महिला जिलाध्यक्षा भाजपा कविता माधरे को कार्यालय पर जाकर कोरी समाज ने शाल पहनाकर व झलकारी बाई कोरी की तस्वीर भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही विश्वास दिलाया कि कोरी समाज उनके साथ खड़ा रहेगा। इस शुभ अवसर पर दुष्यंत कोरी जिला सह-सयोंजक बुनकर प्रकोष्ठ भाजपा व सदस्य प्रदेश कार्यसमिति अखिल भारतीय कोरी समाज उ.प्र., गौरव कोरी (जिला अध्यक्ष अ.भा. कोरी समाज हापुड़), जय सिंह कोरी, हेम सिंह कोरी (प्रधान श्याम नगर) , रामअवतार कोरी (प्रधान दोमयी), ओमप्रकाश कोरी, कैलाश कोरी, राहुल कोरी आदि लोग उपस्थित रहे।
हापुड़ में खुल गई है “SIP ABACUS ACADEMY”: 6396456731 || पक्का बाग, हापुड़
























