हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में हाल ही में एक छात्रा सोशल मीडिया पर छा गई और देखते ही देखते सोशल मीडिया स्टार बन गई। इस स्टार का नाम है प्रियांशी कौशिक जो कि दादाबाड़ी की रहने वाली है। बता दें कि प्रियांशी को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 28 नवंबर को हरिद्वार में गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था जिसके बाद इस सोशल मीडिया स्टार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। यह पहली बार नहीं था जब प्रियांशी ने गोल्ड मेडल हासिल किया हो। इससे पहले भी वह कई गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं।
बता दें कि अविनाश कौशिक की 25 वर्षीय बेटी प्रियांशी कौशिक पतंजलि यूनिवर्सिटी से फिलहाल योगा विज्ञान में पीएचडी कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने इसी यूनिवर्सिटी से योगा विज्ञान में बीए और एमए उत्तीर्ण किया है। साल 2014 से 2017 में बीए कर यूनिवर्सिटी टॉप की और गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं 2017 से 2019 में एमए योगा में भी गोल्ड मेडल हासिल किया। यह गोल्ड मेडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रियांशी को देकर सम्मानित किया।
प्रियांशी ने 10 वीं और 12वीं हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर से उत्तीर्ण की है। प्रियांशी को बचपन से ही योगा का शौक है। उन्होंने कक्षा सातवीं से ही कई योग प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कई पुरस्कार हासिल किए। उनका सपना है कि वह पीएचडी कर लोगों को योगा के बारे में जागरुक करें और इसके महत्व को समझाएं।
चखें पिज़्जा पराठा का स्वाद: 9358234622, 8535058588
