जानिए किन स्कूलों ने नहीं कराई वाहनों की फिटनेस

0
1055









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में स्कूली वाहनों के खिलाफ जबर्दस्त अभियान चलाया हुआ है. नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूली वाहनों को एआरटीओ लगातार सीज कर रहा है और कार्रवाई कर रहा है. मंगलवार तक कुल मिलाकर 84 वाहनों को सीज किया जा चुका है जबकि 100 से अधिक वाहनों के चालान भी किए जा चुके हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि जनपद में ब्लैक लिस्टेड किए गए 169 वाहनों ने फिटनेस नहीं कराई है. स्कूलों की बसों की सूची इस प्रकार है:

एपीएस पब्लिक स्कूल धौलाना में एक
आधार पब्लिक स्कूल फैजलपुर मोरपुर में पांच
एडोब इंटरनेशनल स्कूल धौलाना में दो
आकाशदीप पब्लिक स्कूल सौलाना में दो
बीक एकेडमी, बाबूगढ़ में दो
बीआर इंटरनेशनल स्कूल, श्रीनगर हापुड़ में पांच
बेथेस्दा क्रिश्चियन एकेडमी,मोदीनगर रोड में एक
बीएनटी पब्लिक स्कूल दतियाना में दो
बिर्लियेंट कैरियर गर्ल्स स्कूल, हापुड़ में दो
बीएस पब्लिक स्कूल, गढ़ में एक
केम्ब्रेन हॉल पब्लिक स्कूल हापुड़ में एक
चौधरी वेदराम कॉलेज, सिरौंधन में दो
डीएल इंटरनेशनल स्कूल, शेखपुर में दो
देव पब्लिक स्कूल, गढ़ में एक
डायमंड पब्लिक स्कूल, सपनावत में एक
डीआर इंटरनेशनल स्कूल, दौताई में दो
जीएस मेडिकल कॉलेज, पिलखुआ में एक
गजराज सिंह पब्लिक स्कूल, धौलाना में एक
गरिमा कौशिक नवज्योति स्कूल में दो
जीडी पब्लिक स्कूल, बाबूगढ़ में एक
गीतांजलि पब्लिक स्कूल, गढ़ में एक
ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल, सिंभावली में दो
जीआर पब्लिक स्कूल, सिंभावली में एक
एचआरएम पब्लिक स्कूल, लोधीपुर में एक
हरकेस मेमोरियल शिक्षा सदन, गिरधरपुर में तीन
इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एंड एकेडमिक स्टडी में तीन
जेपीएस ग्लोबल एकेडमी, कस्तल में दो
जयहद पब्लिक स्कूल, चौपला में दो
जय राधेश्याम एजुकेशन एकेडमी, में तीन
जयपाल सिंह शर्मा ट्रस्ट, पिलखुवा में दो
कमला इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग सेंटर, भटियाना में एक
कविता मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सिखैड़ा में चार
किड वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, हापुड़ में एक
केएन पब्लिक स्कूल, बाबूगढ़ में एक
कुंवरपाल सिंह हाईस्कूल, अयादनगर में दो
कुराइमल शर्मा पब्लिक इंटर कालेज, में एक
एलएम इंटरनेशनल स्कूल, हापुड़ में दो
लाला शंभुदयाल डीएवी पब्लिक स्कूल में चार
लक्ष्मीबाई एजुकेशनल ट्रस्ट, धौलाना में एक
मार्डन पब्लिक जूनियर हाईस्कूल, गढ़ में दो
संत ईश्वर सिंह मेमोरियल स्कूल, बिगास में चार
सरस्वती शिशु मंदिर, मोदीनगर रोड में छ:
श्रीमती कमलादेवी पब्लिक स्कूल, हापुड़ में एक
मदरसा इकरा इंटरनेशनल स्कूल, असौड़ा में एक
मदरसा रेहान मेमोरियल स्कूल, हापुड़ में एक
मदरसा शाहदाब इस्लामिक स्कूल में एक
महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल धौलाना में एक
महाऋषि विवेकानंद पब्लिक स्कूल में पांच
मार्डन पब्लिक स्कूल सिंभावली में दो
माउंट कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल में एक
नवोदय पब्लिक स्कूल, धौलाना में दो
न्यू सेंचुरी पब्लिक स्कूल, हापुर में दो
न्यादरमल माहेश्वरी आंचल विद्यापीठ में एक
ओमप्रकाश कन्या इंटर कॉलेज बाबूगढ़ में एक
ऑक्सफोर्ड कालेज ऑफ फारमेसी में एक
टीडी इंटरनेशनल स्कूल, धौलाना में एक
पशुपति इंस्टिट्यूट ऑफ स्टडीज में एक
पं शंभुयाल पब्लिक हाईस्कूल, बागड़पुर में एक
पुष्पांजलि पब्लिक स्कूल, गांधी विहार में एक
होली चाइल्ड जूनियर हाईस्कूल बक्सर में दो
राधा कृष्णा शिक्षा समिति, सिंभावली में एक
राधा कृष्णा विकास समिति, हिम्मतपुर में दो
रामा एजुकेशन सोसाइटी, पिलखुवा में एक
रामा मेडिकल कालेज, पिलखुवा में एक
रोजवुड पब्लिक स्कूल, कुचेसर चौपला में एक
एसवी जूनियर हाईस्कूल, फगौता में एक
सैनरा पब्लिक स्कूल, गढ़ में चार
संत आशाराम भौंरासाहेब शिक्षा सदन में एक
सर्वोदय पब्लिक जू हाईस्कूल, सिंभावली में एक
एसजीआरएस इंटरनेशनल स्कूल, गढ़ में दो
शांति शिक्षा निकेतन, ककराना में एक
शिव शिक्षा प्रसार समिति, गिरधरपुर में एक
श्री गणपति एजुकेशन सोसाइटी में एक
श्रीचंद इंटरनेशनल स्कूल, पारपा में एक
श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, मुजफ्फरा में एक
श्रीमती कमलादवी पब्लिक स्कूल में चार
सन फ्लोवर पब्लिक स्कूल, गढ़ में तीन





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here