हापुड, सीमन (ehapurnews.com): एस0एस0वी0 कॉलिज, हापुड एवं हायर मी संस्था के मध्य एम0ओ0यू0 (MOU( समझौता प्रपत्र पर हस्ताक्षर हुए जिसके अन्तर्गत छात्रों का नियोजन, मूल्यांकन एवं परीक्षा का आयोजन होगा जो करपगा मूल्यांकन एवं मैट्रिक्स सर्विस प्राईवेट लिमिटेड के अन्तर्गत किया जाएगा।
इस एम0ओ0यू0 के द्वारा एस0एस0वी0 कॉलिज, हापुड के छात्र ऑनलाईन प्रतिभा एवं कौशल मूल्यांकन में प्रतिभाग करेंगे। इस मूल्यांकन में सात मापदण्डों एवं सात अंको में अंक प्रदान किये जायेंगे और यह मूल्यांकन छात्रों के नियोजन में उनकी सहायता करेगा।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ0 रेनू बाला, मंत्री प्रबन्ध समिति अमित कुमार अग्रवाल जोनी (छावनी वाले) व डॉ0 आर0के0 गुप्ता (पूर्व प्राचार्य) उपस्थित रहे और एम0ओ0यू0 का अनुमोदन किया गया। कम्पनी हायरमी की तरफ से दीपान्श सदाना ने प्रतिनिधित्व किया। वार्ता के दौरान डॉ0 आर0के0 शर्मा एवं डॉ0 स्वागता बासु (सदस्य आई0क्यू0ए0सी0) उपस्थित रहे।
श्री जी ट्रेडर्स ग्लास की ओर से सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
