जानिए संभल हिंसा पर क्या बोले शिवपाल यादव?
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पहुंचे पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने संभल हिंसा पर बोलते हुए कहा कि इस घटना की जिम्मेदार सरकार है। सरकार ने यह घटना कराई है। सरकार द्वारा गठित टीम पर भरोसा नहीं है। इसी के साथ उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा और आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जनता परेशान हो चुकी है।
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री शिवपाल यादव जिला उपाध्यक्ष अयूब सिद्दीकी के यहां आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए हापुड़ पहुंचे थे जहां उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। विकास का काम नहीं कर रही। गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया है। किसानों को राहत नहीं है। डीएपी नहीं मिल रही बल्कि उसे ब्लैक में बेचा जा रहा है जिससे किसान परेशान है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214