VIDEO: गढ़ दुष्कर्म मामला: जानें शुरु से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ?

0
385









गढ़मुक्तेश्वर में नाबालिग बच्ची के साथ हुए रेप का इस समय पूरे हापुड़ में गुस्सा है। आक्रोश की ये चिंगारी अब पूरे प्रदेश में फैल चुकी है। हर जगह आरोपी की गिरफ्तारी की मांग उठ रही है।

बाइक सवार ने किया अपहरण:

मामला सात अगस्त शुक्रवार की रात का है… जब एक 6 साल की मासूम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। वो इस बात से बेहद अंजान थी कि किसी दरिंदे की उसपर गंदी नज़र है। घर के बाहर खेल रही बच्ची को बाइक सवार ने किडनैप किया। जब बच्ची नज़र नहीं आई तो परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने जंगलों में बच्ची की तलाश शुरु की और अगले दिन घर से तीन किलोमीटर की दूरी पर मासूम को बरामद कर लिया। बच्ची देखने में स्वस्थ लग रही थी, हालांकि मेडिकल चेकअप के बाद उसे मेरठ रेफर कर दिया गया जहां बच्ची के साथ रेप होने की पुष्टि हुई है।

पुलिस ने जारी किए तीन स्कैच:

पुलिस की आलोचना के बाद मामला मेरठ एडीजी तक जा पहुंचा जिसके बाद हापुड़ पुलिस ने तीन स्कैच जारी किए और आठ टीमें बनाकर आरोपी की तलाश में जुट गई। बच्ची के साथ रेप की खबर जैसे ही मीडिया में आई… लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और वो सड़कों पर उतर आए। नाबालिग को हापुड़ की निर्भया कहा जाने लगा। हालांकि कुछ राजनेता भी इस मौके को भुनाने में लग गए।

आरोपी पर रखा 50 हजार का इनाम:

सोमवार को आईजी की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया और आरोपित की तलाश में जनपद अमरोहा के गांव मोहम्मदपुर और अगरौला के खेतों में करीब सात घंटे तक पुलिस ने कॉम्बिग की, लेकिन जूते-मौजे के अलावा पुलिस के हाथ कुछ न लग सका।

आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर:

मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले की पहचान गजरौला थाने के गांव महमूदपुर सुल्तानठेर निवासी दलपत के रूप में हुई है। हापुड़ व अमरोहा की पुलिस आरोपी को ढूंढने में लगी है। डॉग स्कॉड की भी मदद ली ला रही है। लेकिन आरोपी पुलिस के साथ चूहे बिल्ली का खेल खेल रहा है। फिलहाल पुलिस ने जनपद अमरोहा के गांव मोहम्मदपुर, सादुल्लेपुर, अगरौला, फतेहपुर बाटूपुरा में आरोपी के पोस्टर चिपका दिए हैं।

बच्ची लड़ रही ज़िंदगी और मौत की जंग:

हापुड़ एसपी संजीन सुमन बार-बार केस के करीब होने का दावा कर रहे हैं लेकिन नाकामी के आरोप झेल रही पुलिस के हाथ अब भी खाली है। मासूम बच्ची की मेरठ मेडिकल कॉलेज में तीन सर्जरी हुई हैं बाकी की सर्जरी के लिए लंबा इलाज किया जाएगा। फिलहाल खेलने कूदने की उम्र में मासूम अस्पताल में ज़िंगदी और मौत की लड़ाई लड़ रही है।

Shree Rathnam (हापुड़) रेस्टोरेंट और Golden Tulip Banquet Hall अब सभी के लिए खुल चुके हैं। Dining के लिए Table बुक करने, Banquet Hall और FREE Home Delievery के लिए सम्पर्क करें: 8810177771,7982759169:






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here