हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा हापुड़ के चुनाव पांच मार्च रविवार को होंगे। ऐसे में विभिन्न पदों पर प्रत्याशी मैदान में है। अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से सदस्य कार्यकारिणी के लिए मुदित मोहन अग्रवाल (चौबे जी) पुत्र पुरुषोत्तम शरण अग्रवाल (चौबे जी) चुनावी रण में है जिनका बैलेट नंबर 14 है।
EHAPUR NEWS से खास बातचीत में मुदित मोहन अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज को आगे बढ़ाने के लिए उनकी विभिन्न प्राथमिकताएं हैं। मुदित का कहना है कि अग्रवाल महासभा को शहर में एक नई पहचान मिले इसके लिए वह लगातार प्रयास करेंगे और हापुड़ की रेलवे रोड पर फ्रीगंज रोड तिराहे पर महाराजा अग्रसेन की एक मूर्ति स्थापित करना उनकी मुख्य प्राथमिकता है।
अग्रवाल समाज की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की लड़कियों की समाज के सहयोग से शादी कराई जाएगी।
वर-वधू ढूंढने के लिए होगा मंच तैयार:
सदस्य कार्यकारणी पद के प्रत्याशी मुदित मोहन अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज के लोगों को अपने बच्चों की शादी कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिन्हें अपने बच्चों की शादी कराने में काफी समय लग जाता है। ऐसे में एक ऐसा ऑनलाइन मंच तैयार कराया जाएगा जिससे यह परेशानी दूर होगी। अपनी बात को आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर सम्मेलन आयोजित करेगा जहां समाज के लोग इकट्ठा होकर एकजुटता का परिचय देंगे।
अग्रवाल महासभा चुनाव : अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से सदस्य कार्यकारिणी पद पर मुदित मोहन अग्रवाल मैदान में




























