हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के सभी वार्डों में सभासद ने कितना विकास कार्य किया है और लोगों की प्रमुख समस्या क्या है? यह जानने के लिए ई हापुड़ न्यूज़ की टीम बुधवार को वार्ड नंबर 5 के मोहल्ला इंद्रगढ़ी, हरिजन बस्ती, मेहताब गढ़ी, फूलगढ़ी, तगासराय आदि मोहल्लों में पहुंची जहां स्थानीय लोगों से बात की और जाना कि पिछले साढे़ चार वर्षों में सभासद ने क्षेत्र में कितना विकास किया है. साथ ही इलाके की प्रमुख समस्या क्या है?
वहीं वार्ड नंबर 5 की सभासद कौशल्या के बेटे यतीश ने पिछले साढे चार वर्षों में सभासद द्वारा किए गए विकास कार्य को गिनाया. ई हापुड़ न्यूज़ की टीम लगातार हापुड़ के विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों से बातचीत कर रही है और उनकी समस्याओं को जान रही है.