हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : EHAPUR NEWS की टीम लगातार ग्राउंड पर उतर कर लोगों की समस्याओं को जान रही है. इसी क्रम में वार्ड नंबर 36 में जाकर लोगों की समस्याओं को जाना जहां का मुद्दा साफ-सफाई, टूटी सड़क नहीं बल्कि आवारा कुत्ते और बंदर है. EHAPUR NEWS ने जब स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया की वार्ड में पिछले पांच वर्षों में काफ़ी विकास हुआ है. मोहल्लों की तंग गलियां होने के बावजूद भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है. EHAPUR NEWS ने वार्ड नंबर 36 के मोहल्ला चाहशोर, खिड़की बाजार, ब्रह्मनान, बराही मोहल्ला, चाहकमाल, कानून गोयान, पुराना बाजार, शकरकुई, नवीकरीम आंशिक में जाकर लोगों की राय ली.
वहीं वार्ड के सभासद अरविंद कुमार यादव ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र का विकास करने के लिए काफी कुछ किया है जैसे इंटरलॉकिंग टाइल्स, साफ-सफाई, विद्युत लाइट आदि पर ध्यान दिया गया है.
EHAPUR NEWS की टीम लगातार क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याओं को जान रही है और जमीनी मुद्दे उठा रही है. जल्दी ही टीम आपके वार्ड में भी पहुंचेगी और समस्याओं को जानेगी.