भारत को जानो प्रतियोगिता के विजयी छात्र पुरस्कृत
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के एस. एस. वी. इण्टर कॉलेज में मंगलवार को शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित की।
विद्यालय के प्रवक्ता कुलवंत कुमार आनन्द ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने अपना संपूर्ण जीवन देश सेवा के लिए समर्पित किया। उन्होंने अपने जीवन को बड़ी सादगी से व्यतीत किया। आप भी अपने अभिभावकों का और शिक्षकों के आदेशों का पालन करें, तो यह आपके शिक्षकों के प्रति सम्मान होगा। प्रवक्ता अनिल कुमार गुप्ता ने छात्रों को बताया कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपना जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाने के लिए अपने शिष्यों को प्रेरित किया। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राजेश्वर सिंह ने भी छात्रों को संबोधित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने छात्रों से कहा कि हम सभी शिक्षक आपके भविष्य के प्रति हमेशा सजग हैं और हमारा प्रयास यही रहता है कि हम आपको सर्वोत्तम शिक्षा उपलब्ध कराते रहें। जिससे आपका सर्वांगीण और चहुंमुखी विकास हो सके।
भारत विकास परिषद “माधव” संस्था के द्वारा “भारत को जानो” प्रतियोगिता में सीनियर एवं जूनियर वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले छात्रों को भी संस्था की ओर से पुरस्कार एवं प्रतीक चिह्न दिए गए। संस्था की ओर से रवि गोयल एवं मुकुल जिन्दल ने सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त अंजू रानी 11 वीं एवं द्वितीय स्थान प्राप्त अलीशा 11 वीं तथा जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त आशी जैसवाल, द्वितीय स्थान प्राप्त संयुक्त रूप से दीपशिखा, मनीषा, अंशी भारती, एवं अंशिका कक्षा 8वीं एवं विद्यालय के दो शिक्षक प्रवक्ता कुलवंत कुमार एवं पुरूषोत्तम शर्मा को भी पुरस्कार एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622