तीन बदमाशो से मिले चाकू
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से अवैध चाकू बरामद किए है।आरोपी थाना गुलावठी के गांव मिट्ठेपुर का कामरान तथा हापुड के पीरबाहुद्दीन के सहगल मौहम्मद व जान मौहम्मद है।पुलिस ने तीनो को जेल भेज दिया है।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
