हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय किसान महासंघ जनपद हापुड़ के बैनर तले मंगलवार को यहां कलैक्ट्रेट पर प्रशासनिक अधिकारी को चार सूत्री एक ज्ञापन दिया।
उनकी मांग है कि किसानों को पूरी तरह कर्ज मुक्त किया जाए। किसान विरोधी कृषि अध्यादेशों को वापिस लिया जाए। डीजल के दामों में वृद्धि को वापिस लेकर उन्हें डीजल पर सब्सिडी दी जाए आदि। इस अवसर पर भानू सिद्धू, एकलव्य सिंह, प्रशान्त सिद्धू, दीपांशु त्यागी, लवप्रीत सिंह, यश त्यागी आदि उपस्थित थे।
फ्रिज, वॉशिंग मशीन, AC, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106
