सर्राफा व किराना की दुकान में चोरी, लाखों के माल पर हाथ किया साफ

    0
    1692







    हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की देर रात चोरों ने दो दुकानों में लाखों की चोरी को अंजाम दिया. गुरुवार की सुबह जब लोगों ने शटर उठा हुआ देखा तो दुकानदारों को मामले से अवगत कराया जिसके बाद दुकानदार मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. सूचना पाकर पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. बताया जा रहा है कि दोनों दुकानों से चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर छानबीन कर रही है.

    मामला बछलौता रोड पर स्थित दो दुकानों का है जहां हापुड़ निवासी तरुण कुमार की कृष्णा कांपलेक्स में दीप ज्वेलर्स के नाम से एक ज्वेलरी की दुकान है. रात के समय चोर किसी समय आधमके और दुकान के शटर को किसी चीज से उठा दिया. शटर इतना उठाया कि दुकान में वह आसानी से दाखिल हो सके. दुकान में घुसे चोरों ने इस दौरान भगवान की मूर्ति, सोने चांदी के आभूषण, आर्टिफिशियल ज्वेलरी को चुरा लिया जिससे दुकानदार का लाखों रुपए का नुकसान हो गया. वहीं पड़ोस में मौजूद गुप्ता किराना स्टोर पर चोरों ने करीब दस हजार रुपए कीमत के सिक्के समेत वहां रखा सामान चुरा लिया जिससे दुकान के संचालक बाबूगढ़ छावनी निवासी विनय गुप्ता का लगभग 25 हजार रुपए का नुकसान हो गया. सूचना मिलने पर सीओ सिटी एसएन वैभव पांडे मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने चोरों को पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया है.




    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here