हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित कामयाबव्या क्लासेज के छात्र रिदम सिंघल, वेदांत मित्तल और उज्जवल गर्ग ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल कर हापुड़ का नाम रोशन किया है। रिदम ने जहां 690 अंक प्राप्त किए हैं वहीं वेदांत मित्तल ने 642 और उज्जवल गर्ग ने 617 अंक प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। इन सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और कामयाबव्या क्लासेस को देते हुए कहा कि कामयाबव्या के अनुभवी शिक्षकों के दिशा निर्देश और सहयोग के चलते उन्होंने यह सफलता प्राप्त की है।



जहीर सलमानी (पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी, हापुड़) की तरफ से दीपावली, भैय्या दूज, गंगा स्नान की समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई
