हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में एक गांव में परचून की दुकान पर सामान लेने गई किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने अपहृत किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। हालांकि बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
बता दें कि गढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी शुक्रवार की शाम को घर से परचून की दुकान पर सामान लेने गई थी। इस दौरान पड़ोस के गांव के तीन दबंगों ने किशोरी का अपहरण कर लिया जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली और 18 घंटे के भीतर किशोरी को मेरठ मार्ग से बरामद कर लिया। पुलिस आरोपियों की जांच में जुट गई है।
सब्जियों पर पाएं 15% तक डिस्काउंट *, FREE Home Delivery के कॉल करें: 8650607033
