हापुड सीमन (ehapurnews.com): हापुड की केशव नगर पुलिस चौकी प्रभारी को एक रेस्टोरेंट संचालक के अभद्रता करना भारी पड़ा।कप्तान ने प्रभारी को निलंबित कर दिया है।
सोशल मीडिया पर एक उप निरीक्षक द्वारा रेस्टोरेंट संचालक के साथ अभद्रता करने का एक वीडियो वायरल हुआ जिसे संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने तत्काल प्रभाव से उ0नि0 नसीम अहमद(चौकी इंचार्ज केशव नगर)को निलंबित किया है।
पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त पुलिस कर्मचारीगण व अधिकारीगण को निर्देशित किया गया है कि ऐसा कोई कृत्य न करें जो विधि के प्रतिकूल हो। विधि के प्रतिकूल कृत्य/तथ्य संज्ञान में आने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।























