“9 से 17 नवंबर तक चलेगा कार्तिक पूर्णिमा मेला”: डीएम हापुड़
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले के लिए तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया कि 9 नवंबर से 17 नवंबर तक कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन किया जा रहा है। 12 नवंबर, 14 नवंबर व 15 नवंबर को मुख्य दिवस है। 12 नवंबर की एकादशी, 14 नवंबर को दीपदान और 15 नवंबर को मुख्य स्नान है जिसके चलते आस्था के सैलाब को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तमाम कदम उठाए गए हैं। मेले में करीब 30 से 35 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। मेले को 11 जोनल और 12 सेक्टर में बांटा गया है। हापुड़ के साथ-साथ अमरोहा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली आदि जनपदों व राज्यों से श्रद्धालु आते हैं और अपनी आस्था का परिचय देते हैं। गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमाते हैं। मेले को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214

