कार्तिक त्यागी ने आईपीएल में किया शानदार प्रदर्शन

0
1027






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के बेटे कार्तिक त्यागी ने आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन से एक बार फिर सभी को चौंका दिया है। कार्तिक त्यागी ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए मंगलवार को पंजाब किंग्स को जीत हासिल करने से रोक दिया। बता दें कि मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच एक मुकाबला हुआ। आईपीएल के इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाकर आखिरी गेंद पर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 183 रनों की पारी खेली।
कार्तिक त्यागी ने राजस्थान की तरफ से बढ़िया गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की चिंताओं को बढ़ा दिया। धनोरा निवासी इस तेज गेंदबाज ने आखिरी ओवर में केवल 1 रन खर्च कर पांच खाली गेंदें डाली और दो महत्वपूर्ण विकेट भी इस दौरान कार्तिक ने झटक लिए। इसी के साथ कार्तिक ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। कार्तिक ने आईपीएल में 12 साल बाद एक कारनामे को दोहराते हुए। आईपीएल में आखिरी ओवर में सबसे कम रन की सफल रक्षा करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले साल 2009 में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने राजस्थान के खिलाफ आखिरी ओवर में 4 रन बनने नहीं दिए थे। कार्तिक त्यागी ने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है।

सब्जियों पर 5% की छूट, डिलीवरी लेट होने पर 15% अतिरिक्त छूट: 8650607033





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here