कपिल देव अग्रवाल ने किया निर्माणाधीन जिला कारागार का निरीक्षण

0
250






कपिल देव अग्रवाल ने किया निर्माणाधीन जिला कारागार का निरीक्षण

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल गुरुवार को जनपद हापुड़ पहुंचे जहां उन्होंने निर्माणाधीन जिला कारागार का निरीक्षण किया। इसके पश्चात अहमदपुर नया गांव में पानी की टंकी का उद्घाटन किया और चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना। पानी की टंकी का उद्घाटन होने से क्षेत्रवासियों को अब स्वच्छ पेयजल आसानी से उपलब्ध होगा।

इसके पश्चात कपिल देव अग्रवाल जनपद हापुड़ के कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेल्फी पॉइंट का फीता काटकर उद्घाटन किया और वृक्षारोपण कर सभी को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल का हापुड़ पहुंचने पर भाजपाईयों ने ज़ोरदार स्वागत किया।  हापुड़ पहुंचे कपिल देव अग्रवाल ने सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाते हुए बताया कि योगी सरकार छोटी-छोटी योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रही है जिससे पात्र लाभान्वित हो। उन्होंने कहा कि कोई भी भ्रष्टाचार को लेकर सवाल खड़े नहीं कर सकता। भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता, यह भी एक बड़ी उपलब्धि है। बिना किसी गारंटी के पात्रों को पांच लाख तक का ऋण भी दिया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने जिनके संकल्प को पूरा करेंगे।

इस अवसर पर हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक हापुड़ कुंवर ज्ञानंज्य सिंह, हापुड़ सदर विधायक के विजयपाल आढ़ती, गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर आदि पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित रहे।

दिल्ली-एनसीआर का Authority Approved एवं RERA REGISTERED सबसे सस्ता घर Swimming pool, Club House एवं समस्त सुविधाओं के साथ मात्र 39 लाख से शुरू.

कॉल करें 95-2080-7055





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here