बुखार से कांवड़िए की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव नानई के एक कांवड़िए के बुखार की चपेट में आने से मुजफ्फरनगर में मौत हो गई। यह कांवड़ियां हरिद्वार से गंगाजल लेकर घर लौट रहा था। कांवड़िए की मौत की खबर पर घर में कोहराम मचा है।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के नानई निवासी ओमकार सिंह का पच्चीस वर्षीय बेटा परविंद्र गांव के जत्थे के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेने गया था। गंगा जल भरने के बाद वह कंधे पर कांवड़ रखकर अपने जत्थे के साथ गांव को लौट रहा था। इसी दौरान उसे रास्ते में बुखार हो गया, जिस पर जत्थे से जुड़े साथियों ने सडक़ किनारे लगे सेवा शिविर में उसे दवा दिला दी थी। कई मील पदयात्रा करने के बाद जैसे ही जत्थे ने मुजफ्फरनगर सीमा में प्रवेश किया तो परिवंद्र को अचानक चक्कर आने लगा। जत्थे से जुड़े साथियों ने आनन फानन में चिकित्सक को बुला लिया, परंतु उसके आने से पहले ही शिवभक्त की मृत्यु हो चुकी थी। कांवड़ लाते समय रास्ते में परविंद्र की मौत होने की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586