कमलदीप अरोरा की व्यापार मंडल में नियुक्ति
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल जिला हापुड़ द्वारा कमलदीप अरोड़ा को जिला मंत्री पद पर नियुक्त किया गया है।मंडल के जिलाध्यक्ष संजय कुमार डावर ने जिला मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि आपके द्वारा संगठन व व्यापारी हित में किए गए कार्य को देखते हुए इस पद पर आपको मनोनीत किया है। हापुड़ मंडल आपसे आशा करता है कि आप संगठन व व्यापारी हित में अपने कार्यों से संगठन को नई ऊंचाईयो पर ले जाएंगे।जिला मंत्री को बधाई देने में हापुड़ मंडल की ओर से दीपक बंसल जिला महामंत्री, अमित गोयल जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोहित अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष,ऋषभ गर्ग जिला कोषाध्यक्ष, सत्येंद्र गौड़ कानूनी सलाहकार, अमन चुग जिला संगठन मंत्री, यशपाल तनेजा जिला मंत्री, विनोद थापर जिला मंत्री, नितिन गर्ग {लोहे वाले} जिला संगठन मंत्री,गौरव गोयल नगर अध्यक्ष, कपिल अग्रवाल {अंबानी} नगर महामंत्री आदि शामिल थे।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
