हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): माता-पिता का सपना होता है कि उनकी बेटी एक अच्छे घर में जाए लेकिन जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के एक गांव में मां-बाप ने अपने कुछ सपनों को पूरा करने के लिए नाबालिग बेटी का ही सौदा कर दिया। मामले की जानकारी जब बाल कल्याण समिति को मिली तो उसने नाबालिक का संरक्षण कर लिया और पीड़ित बेटी को मां-बाप के हवाले कर दिया जिसके बाद मां-बाप ने एक बार फिर अपनी बेटी का सौदा करने की ठानी जिसके बाद बाल कल्याण समिति ने 33 लाख के बंधन पत्र पर 16 वर्षीय नाबालिका को परिजनों को सौंप दिया है।
आपको बता दें कि कपूरपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी बाप ने अपनी बेटी की शादी के लिए बोली लगवाई। तीन लोगों ने बोली लगाई और सात लाख रुपए में नाबालिग का सौदा हरियाणा से कर दिया जहां एक अधेड़ दूल्हा बनकर हरियाणा से बरात लाने की तैयारी में था। किसी ने सीडब्ल्यूसी को मामले की जानकारी दी जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर नाबालिका का संरक्षण कर लिया और एक दिन संरक्षण में रखने के बाद माता-पिता के सुपुर्द कर दिया लेकिन मां-बाप ने 9 महीने बाद अपनी 16 वर्षीय बेटी को फिर से बेचने की ठानी और उसकी बोली लगाकर शादी तय कर दी। गाजियाबाद के एक फार्महाउस को बुक कर दिया जहां शादी और सगाई एक ही दिन में होनी थी। कार्ड भी छप गए। जैसे मामले की जानकारी सीडब्ल्यूसी को लगी तो उसने मौके पर पहुंचकर बालिका का संरक्षण कर लिया और करीब 9 दिन तक अपने संरक्षण में रखकर काउंसलिंग कराई तो यह है चौंकाने वाले खुलासे हुए। इसके बाद अभिभावकों को अंतिम चेतावनी देते हुए तीन-तीन लाख के बंधन पत्र पर 16 वर्षीय नाबालिका को परिजनों के हवाले कर दिया।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130