हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरोना के इस काल में जहां सभी को लालच से हटके मानवता की मिसाल पेश करनी चाहिए वहीं कुछ ऐसे भी कालाबाजारिए हैं जो कि कोरोकाल में अपनी जेब भरने में लगे हैं। इन कालाबारियों के खिलाफ सरकार अब एक्शन मोड में है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “आपदाकाल में भी कुछ लोग दवाओं की कालाबाजारी और अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ गैगस्टर और एनएसए के तहत कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और सम्पत्ति जब्त होगी।”


हापुड़: सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदें गारंटी के साथ:
