हापुड़ के पास के गांव रामपुर के मुकुल दत्त शर्मा की बेटी काजल शर्मा ने इंटर की यूपी बोर्ड परीक्षा में जनपद हापुड़ को टॉप किया है। टैगोर स्कूल की साइंस की छात्रा काजल शर्मा ने 500 में से 443 अंक प्राप्त कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है।
छात्रा ने बताया कि उसने शिक्षकों व माता पिता के मार्गदर्शन में उच्च स्थान प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की है। उसका उद्देश्य जीवन में फिलहाल उच्च शिक्षा प्राप्त करना है।

90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652:
