धनौरा में के-9 क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन

0
1030









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धनौरा में के-9 एकेडमी का उद्घाटन हुआ। इस दौरान पूर्व सांसद व जे डी यू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी भी पहुंचे। इस अवसर पर ग्राम सतवीर त्यागी, दिनेश कुमार त्यागी, दिनेश कुमार, ओमबीर, धनौरा से राकेश त्यागी, मुनेश, राजबीर त्यागी, महेश शर्मा, पंकज त्यागी, अनुज त्यागी, संदीप शर्मा, एडवोकेट सुधीर त्यागी, गिरीश त्यागी, अजय त्यागी व मुकुल त्यागी, मदन सैनी, क्रिकेट खिलाड़ी कार्तिक त्यागी (दोयमी), डीआईजी कुणाल सिंह, भूपेंद्र सिरोही (हुमायूंपुर), हैप्पी, रुद्राक्ष त्यागी, प्रशांत त्यागी, टिकलु गौरव, महालवाला संजीव खड़खड़ी अनेक लोग उपस्थित रहे जिनका भव्य स्वागत किया गया।
के सी त्यागी ने इस अवसर पर सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम धनौरा क्षेत्र में क्रिकेट एकेडमी खुलने से नव युवकों में क्रिकेट व खेल के प्रति एक नई जागरूकता, रोजगार के अवसर के साथ-साथ उनके मनोबल को बढ़ावा मिलेगा और आज की नई पीढ़ी के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलों के प्रति भी जागरूक रहने का मार्ग खुलेगा व गांव में क्रिकेट एकेडमी खुलने से आसपास के क्षेत्रों में भी विकास कार्य तेजी से संपन्न होंगे क्योंकि जहां विकास होता है वही रोजगार व तरक्की के अवसर प्राप्त होते हैं। उनके भव्य स्वागत के इस अवसर पर हापुड़ बाल कल्याण अध्यक्ष/मजिस्ट्रेट अभिषेक त्यागी भी मौजूद रहे।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606

अग्रवाल महासभा चुनाव : अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से सदस्य कार्यकारिणी पद पर मुदित मोहन अग्रवाल मैदान में






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here