हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यहां कलैक्टर गंज में पकड़े गए एक बड़े जुआ घर पर पुलिस को चकमा देकर फरार हुए नौ जुआरियों की तलाश में पुलिस जुटी है,परंतु जुआरी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं।
बता दें कि 5 सितम्बर को उक्त ठिकाने पर पुलिस द्वारा की गई छापामारी के दौरान पुलिस ने तीन जुआरियों गंगू,गगन व अमित कश्यप उर्फ मीतू को पुलिस ने दबोच लिया था जबकि राकेश खद्दर, चिंटू चिकना, अमन शर्मा सहित नौ भाग खड़े हुए थे।
सूत्र बताते है कि फरार जुआरियों ने अपने-अपने मोबाइल बंद कर रखे है जिससे उनकी लौकेशन नहीं मिल पा रही है, परंतु व अन्य फोन के माध्यम से परिवारजनों व अन्य लोगों से सम्पर्क साधे है।
क्या है धारा 3/4 जी-बंद कमरे में धन कमाने के लिए नाल पर जुआ कराने पर जुआ अधिनियम की धारा 3/4 जी लगाई जाती है। इसमे सात साल से कम की सजा है।
पुलिस लगाएगी गैंगस्टर-संगठित रुप से अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध पुलिस गैंगस्टर एक्ट तहत कार्रवाई की जाती है। पुलिस द्वारा जुआरियों के विरुद्ध गंैगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है।
