हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यहां कलैक्टर गंज के जुए के अड्डे से पुलिस को चकमा देकर फरार हुए नौ जुआरियों की गतिविधियों पर पुलिस नजर बनाए है और किसी भी क्षण आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं। हापुड़ पुलिस जुआरियों व क्रिकेट सटोरियों के फाइनेंसर व शरणदाताओं को भी घेरेगी।
फरार जुआरी है- राकेश खद्दर,हिमांशु कालरा,तरुण सिरोही, फुरकान, पापड़ वाली गली का अमन शर्मा, राजीव गर्ग उर्फ राजू, वीरेंद्र कश्यप, चिंटू चिकना आदि।
इसके अतिरिक्त डेढ़ वर्ष पहले थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए क्रिकेट सटोरिए भी पुलिस डर से इधर-उधर छिपे हैं। बता दें कि हापुड़ के कुख्यात सटोरियों ने दर्जनों घरों को बर्बाद करके अथाह धन अर्जित किया है। पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने में जुटी है।
