हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बहादुरगढ़ पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 430 रुपए नकद, ताश आदि बरामद किया है। आरोपी पलवाड़ा के भूपेंद्र उर्फ बोबी तथा धर्मपाल है। जबकि 5 जुआरी शकील, अरविंद, विजेंद्र, गोली, बंटी फरार हो गए। जुए का यह ठिकानी सार्वजनिक स्थान पर बेधड़क होकर चलाया जा रहा था और संचालक द्वारा कमीशन लिया जा रहा था।
किसी भी तरह की जांच और कोविड में होने वाले ब्लड टेस्ट घर बैठे कराएं, Healthians Labs 8755333320
