हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी में दो मीडियाकर्मियों पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया और एक का मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घायलों ने मामले की तहरीर थाने में दी है और कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि मामला रविवार की देर रात का है जब संजय विहार आवास विकास कॉलोनी में खड़ी एक ईको कार में सवार कुछ दबंगों ने दो पत्रकारों पर हमला कर दिया। इस दौरान तीन लोगों ने दोनों को जमकर पीटा जिससे एक पत्रकार सचिन कुमार का सिर फट गया जबकि अन्य पत्रकार संजय कश्यप निवासी पंचवटी कॉलोनी मामूली रुप से घायल हो गया। इस दौरान सचिन का फोन लूटकर दबंग भाग खड़े हुए। घायलों ने मामले की सूचना 112 पर डायल कर दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। दोनों घायलों का इलाज जारी है। पत्रकारों ने मामले की तहरीर थाने में देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
OFFER: SS fastfood दे रहे हैं 10 % की छूट, 8979755041
