चावल की गाड़ी रोकने पर पत्रकार पर मुकदमा

0
1250









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के एक पत्रकार आदिल के विरुद्ध थाना हापुड़ देहात में चावल की गाड़ी को रोकने और उसके कागज अपने पास रख लेने पर गाड़ी चालक ने धारा 341, 406 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस कांड में पत्रकार, पुलिस व राशन डीलर की सांठगांठ उजागर होती है।

जनपद मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के गांव फत्तेउल्लापुर के बाबूद्दीन का बेटा आस मोहम्मद 29 सितंबर को गाड़ी में 87 कट्ठे चावल लेकर हापुड़ के लिए चला। गाड़ी चालक को चावल के कट्टे गढ़ रोड पर स्थित गोयल धर्म कांटे पर किसी व्यक्ति को सपने थे।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार मेरठ से चलने के बाद अतरपुरा गढ़ रोड चौकी हापुड़ के पास आदिल नाम के व्यक्ति ने गाड़ी रुकवाई जो अपने आप को पत्रकार बता रहा था। उसने गाड़ी रुकवाकर पूछा कि गाड़ी में क्या भरा है और इसके कागज कहां हैं मैंने गाड़ी रोककर कागज दिखाए तो आदिल ने कागज अपने पास रख लिए और कहा कि आगे गोयल धर्म कांटे पर गाड़ी ले चलो। जब मैंने गढ़ रोड फ्लाईओवर को पार किया तभी सादा वस्त्रों में सुमित आपूर्ति विभाग तथा दरोगा जी व एक सिपाही ने गाड़ी रुकवा ली और मेरी गाड़ी में शब्बीर राशन डीलर बैठ गए और गाड़ी को मुड़वाकर फ्लाईओवर के पश्चिमी छोर पर वापस ले गए फिर पुलिस वाले अतरपुरा चौराहे की ओर चले गए और मुझे राशन डीलर को पुनः वापस मुड़वाकर थाना हापुड़ देहात ले आए।

बता दें कि जनपद हापुड़ में दागी पत्रकारों वह दागी पुलिसकर्मियों का एक गठजोड़ सक्रिय है जो गाड़ियां रोक कर माल की चेकिंग करता है जो उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। ऐसे भी मामले सामने आए हैं कि पत्रकार रोडवेज बस के फर्जी टिकट चेकर बनकर काली नदी टोल पर यात्रियों के टिकट चेक करने पहुंच जाते हैं। हापुड़ के दर्जनों पत्रकार जेल की हवा भी खा चुके हैं और एक पत्रकार की वसूली को लेकर हत्या भी हुई है।

लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9319277384, 8650390390





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here