पत्रकार सत्यप्रकाश गर्ग की पोती बनी सीए
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):डीकेजी वरिष्ठ नागरिक परिवार के महामंत्री व धरती की गोद हि0सा0 के संपादक सत्य प्रकाश गर्ग की पौत्री शची गर्ग ने चाटर्ड एकाउंटेट की परीक्षा पास कर नगर का गौरव बढाया है। उन्होंने तीन विषयों में से दो विषयों एफ. आर. में 74 तथा ए.एफ.एम. में 68 पर्सेंट मार्क्स प्राप्त किये हैं। ज्ञातव्य है कि शची गर्ग ने प्रतिदिन 14 से 15 घंटे स्टेडी की व अपने आप को सोशल मीडिया प्लेटफार्मो से दूर रखा। इनकी इस सफलता से उनके पिता संजय कुमार गर्ग व माता मोनिका गर्ग अत्यंत उत्साहित हैं। उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922
