हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आम आदमी पार्टी ने जिला उपाध्यक्ष जोगिंदर दास निवासी शिवगढ़ी हापुड़ को कार्यवाहक जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। साथ ही 26 /04/2025 को लखनऊ में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता भी हापुड़ जिले की तरफ से जोगिंदर दास करेंगे। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला लगा है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
