
हापुड़ में 19 दिसम्बर को रोजगार मेला
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, हिण्डालपुर, पिलखुवा जिला हापुड़ के संयुक्त रूप से दिनांकः 19-12-2025 को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, हिण्डालपुर, पिलखुवा जिला हापुड़ में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें निजी क्षेत्र की 5 से 6 स्थानीय कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा तथा प्रत्येक कम्पनियों का वेतन रूपये 15000/- से अधिक निर्धारित है। चयन प्रक्रिया कम्पनियों द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन किया जायेगा। जिसमें आई०टी०आई० एवं पॉलीटेक्निक इत्यादि के ऐसे अभ्यर्थी जो रोजगार संगम पोर्टल www.rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकृत है, प्रतिभाग कर सकते है। भाग लेने के लिए इच्छुक पंजीकृत अभ्यर्थी www.rojgaarsangam.up.gov.in पर अपने यूजर आई०डी०-पासवर्ड से लॉगिन कर ऑनलाईन आवेदन अवश्य करें। किसी भी जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय हापुड के दूरभाष न0-0122-2300121 पर सम्पर्क करें। अधिक से अधिक अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रोजगार के अवसरों का लाभ उठायें।
रोजगार मेलों के आयोजन का स्थान- राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, हिण्डालपुर, पिलखुवा जिला हापुड़।
समयः प्रातः 10:00
जिला सेवायोजन अधिकारी हापुड़।
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216

























