Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़JOB ALERT: जनपद हापुड में 10 मार्च से रोजगार मेले

JOB ALERT: जनपद हापुड में 10 मार्च से रोजगार मेले










जनपद हापुड में 10 मार्च से रोजगार मेले
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जिला हापुड़ के सभी ब्लॉक में दिनांक 10 मार्च से 16 मार्च-2023 तक सैनिक सुरक्षा जवान और सैनिक सुरक्षा सुपरवाइजर के लगाए जाएंगे भर्ती शिवर।।
हापुड़ जिले के समस्त ब्लॉक लेवल पर एस0आई0एस0 सिक्युरिटी इण्डिया लिमिटेड न्यू दिल्ली के द्वारा सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र मे अपना भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर है। उक्त जानकारी भर्ती अधिकारी श्री गंगा प्रसाद ने देते हुए बताया है कि भर्ती हेतु सुरक्षा जवान की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट, लम्बाई- 167.5 सेमी0 और सुरक्षा सुपरवाइजर की लम्बाई- 170 सेमी0 व उम्र-21 से 37 वर्ष एवं वजन- 56 से 90 किग्रा होना चाहिए। उन्होंने बताया है कि नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधायें यथा- पीएफ, ई0एस0आई0, ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस और 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी मिलेगी। प्रशिक्षण के उपरांत ,लाल किला दिल्ली, एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, आरएमएल हॉस्पिटल दिल्ली, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली, एलआईसी ऑफिस दिल्ली, कुतुब मीनार दिल्ली, मेरठ इंडस्ट्रीज एरिया, ताजमहल, लाल किला आगरा, फतेहपुर सीकरी दरगाह आगरा, धार्मिक स्थल, अस्पताल, बैंक, एयरपोर्ट, मैट्रो, होटल एवं निजी इंडस्ट्रीज में ड्यूटी दी जायेगी, शिक्षित बेरोजगर अपने मूल दस्तावेज दिनांक 10 मार्च को राजकीय आईटीआई सिंभावली हापुड़ , 11 मार्च को धौलाना ब्लॉक, 13 मार्च को सिंभावली ब्लॉक, 15 मार्च को हापुड़ ब्लॉक , 16 मार्च को गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक , में जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थी हापुड़ जिले /या अन्य जिले का का भी हो किसी भी ब्लॉक में भर्ती में शामिल हो सकते हैं।

दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103

अग्रवाल महासभा चुनाव : अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से सदस्य कार्यकारिणी पद पर मुदित मोहन अग्रवाल (चौबे जी) मैदान में

अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील

अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!