हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी के 53 हजार पद रिक्त हैं जिन पर भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है। पिछले 10-12 सालों से आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों पर भर्ती नहीं हुई है। ऐसे में करीब 53 हजार से ज्यादा पद खाली हैं जिस पर भर्ती के लिए संशोधित नियमावली जारी किए जाने के बाद भर्ती की कार्यवाही शुरू करने की तैयारी है। निदेशालय ने सभी जिलों को आरक्षित समय में सभी श्रेणी के रिक्त पदों का ब्यौरा उपलब्ध कराने को कहा है। भर्ती पर कई कारणों से ग्रहण लग गया था लेकिन शासन स्तर से अब भर्ती के लिए रास्ता साफ होता नज़र आ रहा है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606