
हापुड़, सीमन /संजय कश्यप(ehapurnews.com):जेएमएस वर्ल्ड स्कूल, हापुड़ ने खेल के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल करते हुए खुद को हापुड़ के नंबर वन स्कूल के रूप में स्थापित कर दिया है। स्कूल ने सीबीएसई की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। चार विभिन्न प्रतियोगिताओं में मेडल
स्कूल के स्पोर्ट्स ऑफ़िसर दीपांशु गर्ग ने बताया कि जेएमएस वर्ल्ड स्कूल हापुड़ का एकमात्र ऐसा स्कूल बन गया है जिसने सीबीएसई की चार विभिन्न प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त किए हैं, जिनमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, खो-खो और शूटिंग जैसे प्रमुख खेल शामिल हैं।
मुख्य उपलब्धियाँ:
- क्रिकेट (अंडर-17, बालक वर्ग): छात्र हर्षित तोमर ने ज़ोन वन में गोल्ड मेडल प्राप्त कर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया और वहाँ भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता।
- वॉलीबॉल (अंडर-14, बालक वर्ग): टीम ने सिल्वर मेडल हासिल किया।
- खो-खो:
- अंडर-14 (बालिका वर्ग): सिल्वर मेडल।
- अंडर-19 (बालिका वर्ग): ब्रॉन्ज मेडल।
- शूटिंग (अंडर-14, बालक वर्ग): बच्चों ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर नेशनल स्तर पर अपनी जगह सुनिश्चित की।
🎁 खिलाड़ियों को सम्मान और स्कॉलरशिप की घोषणा
इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर स्कूल प्रबंधन ने सभी विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया। मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आयुष सिंघल और प्रधानाचार्य डॉ. निधि मलिक ने खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी, टी-शर्ट और ट्रैक सूट देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर, खिलाड़ियों के भविष्य को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें स्कॉलरशिप देने की भी घोषणा की गई, ताकि वे आगे भी अपने विद्यालय, हापुड़, उत्तर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।
स्कूल प्रबंधन ने खिलाड़ियों के शानदार प्रशिक्षण के लिए कोचों – खो-खो कोच श्री अमित प्रताप, वॉलीबॉल कोच श्री अंकुर पूनिया, शूटिंग कोच श्री अंकुश, क्रिकेट कोच श्री मनोज, जूडो कोच श्री प्रिंस यादव और एथलेटिक्स कोच श्रीमती गीता त्यागी का विशेष योगदान रहा ।
मेरठ स्वीट्स से बनवाएं स्पेशल भाजी बॉक्स: 9897693627




























