
जिंदल पाइप्स लिमिटेड ने श्रमिक परिवारों को बांटा राशन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जिंदल पाइप्स लिमिटेड प्रबंधन व रोटरी क्लब ऑफ जिंदल नगर द्वारा सहायक श्रम आयुक्त सर्वेश कुमारी एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी उषा वर्मा के नेतृत्व में हरीश ध्यानी और अजय जोशी (जिंदल पाइप्स लिमिटेड ) द्वारा देहपा, हापुड़ एवं पिलखुवा क्षेत्र के ईंट भट्टों पर कार्यरत जरूरतमंद श्रमिक परिवारों को सूखा राशन वितरित किया गया।
देहप ब्रिक उद्योग, नरेश ब्रिक फील्ड एवं इंडिया ब्रिक फील्ड में आयोजित इस सेवा प्रकल्प के अंतर्गत बड़ी संख्या में श्रमिक परिवारों को दैनिक उपयोग की आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। यह कार्यक्रम जिंदल पाइप्स लिमिटेड प्रबंधन की सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा, जिसके माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों तक सीधी सहायता पहुँचाई गई।
कार्यक्रम के दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी उषा वर्मा ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पर्व समाज में आपसी भाईचारे, दान और सेवा भावना को सशक्त करते हैं। उन्होंने जिंदल पाइप्स लिमिटेड प्रबंधन एवं रोटरी क्लब के संयुक्त प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सेवा कार्य जरूरतमंद परिवारों के जीवन में आशा, सम्मान और आत्मविश्वास का संचार करते हैं।
जिंदल पाइप्स लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक श्री हरीश ध्यानी ने बताया कि कंपनी का प्रबंधन सामाजिक सरोकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है तथा उनके मार्गदर्शन और सहयोग से जिंदल नगर क्षेत्र में निरंतर जनसेवा एवं समाजोपयोगी गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
























