संदूक का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण चोरी

0
124









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेड़ा खुर्द में मकान में रखें संदूक का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। अगले दिन सुबह जब परिजनों की आंख खुली तो मामले की जानकारी हासिल हुई जिन्होंने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार खाली पड़े प्लॉट से चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। हरवीर सिंह ने बताया कि वह और उसका भाई छत पर सो रहे थे। इसी भी शनिवार की रात चोर घर में आ धमके जिन्होंने संदूक का ताला तोड़कर उसमें रखे पेंडल, मंगलसूत्र, टीका, चांदी की तगड़ी, पाजेब आदि सामान चोरी कर लिया। इस दौरान लाखों रुपए का सामान चोरी कर चोर फरार हो गए। अगले दिन सुबह परिजनों की जब आँख खुली तो उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here