https://www.facebook.com/ehapurnews/posts/3083182968668529
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के सिंभावली विकास खंड के गांव जखैडा रहमतपुर में तालाब पर हुए अवैध कब्जे पर गुरुवार को बुल्डोजर जमकर चला। इस दौरान अवैध कब्जे को हटाया गया। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान कई पुलिस व टीम का विरोध भी हुआ लेकिन विभाग ने किसी की न सुनी और जेसीबी का पंजा जमकर चला।
बता दें कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत और सोशल मीडिया पर पीएचसी में जल भराव होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। मौके पर निरिक्षण किया गया जिसमें तालाब पर अवैध कब्जे की बात सामने आई। इस अवैध कब्जे से पानी तालाब में जाने की जगह सड़कों पर भी भर रहा था। तहसीलदार विवेक भदौरिया और टीम ने तालाब की पैमाइस कर करीब 22 बीघा तालाब पर अवैध कब्जा करने वालों को कब्जा हटाने की चेतावनी दी थी। लेकिन जब कब्जा नहीं हटाया तो गुरुवार को तहसीलदार विवेक भदौरिया, कानूनगो मनोज कुमार, वी डी ओ सिंभावली सुरेंद्र सिंह, लेखपाल संजय शर्मा ने अस्थाई कब्जा हटवा दिया। बाकी लोगों को चेतावनी देते हुए बार फिर एक सप्ताह का समय दिया गया है ताकि किसी को नुकसान ना हो।
ताज़ी सब्जियों की कार्ट घर बुलाएं, बाजार भाव पर सब्जियां पाए. Dekhbuy को कॉल करें: 8650607033




























