हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना धौलाना के गांव सालेपुर कोटला के जंगल में अवैध खनन में लिप्त एक जेसीबी तथा डम्बर को जब्त कर चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
राजस्व टीम निरीक्षण के दौरान गांव कोटला सालेपुर के जंगल में पहुंची तो खनन में लिप्त धंधेबाज मौके से भाग खड़े हुए। मौके से एक जेसीबी तथा डम्पर को जब्त किया गया है। लेखपाल मौहम्मद ताहिर ने गांव सालेपुर कोटला के राशिद, सद्दाम, सलमान, अब्दुल हसन को पुलिस रिपोर्ट में नामजद किया है।
शरीर के लिए शुद्ध दूध जरूरी: 9068607739
