हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com) : हापुड़ के चंडी रोड स्थित राम किशन मार्किट में राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति के कैम्प कार्यालय पर संगठन की एक बैठक हुई जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष युवा मनोज तेवतिया ने कहा कि समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन बालियान के आदेशानुसार राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति आगामी 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत का समर्थन करती है। मनोज तेवतिया ने कहा कि महापंचायत को सफल बनाने के लिए सहारनपुर,मेरठ,मुरादाबाद,आगरा,अलीगढ़ मण्डल से संगठन के सभी जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होने के लिये व हापुड जिले से भी समिति के पदाधिकारी के साथ समाज के लोग भी अपने-अपने निजी वाहनों के द्वारा 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर के लिए कूच करेंगे।
बैठक में मनोज तेवतिया,सुनील चौधरी,नवीन चौधरी,संजय तेवतिया,पंकज,संदीप,शाहिल,अमित,आर्यन चौधरी,अंकित,रागिब चौधरी,प्रभात व अन्य लोग शामिल रहें।
टाईल्स पर प्रिंट कराएं अपनी फोटो, कॉल करें: 8449930105, 9837824010
