हापुड़ ,सीमन/सुरेश जैन(ehapurnews.com): श्री दिगम्बर जैन समाज की एक बैठक श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर कसेरठ बाजार मे समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन महामंत्री अशोक जैन ने किया। बैठक में आगामी 30 जून को हापुड में श्रमण आचार्य 108 विमर्श सागर जी महाराज के 23 पिछी सहित मंगल प्रवेश की व्यवस्थाओं पर व्यापक विचार विमर्श हुआ। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि गढ़ रोड शंकर गज पर महाराज जी एवं उनके साथ आ रहे सघ मंडल का भव्य स्वागत कर बैंड बाजे के साथ कसेरठ बाजार श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर लाया जाएगा तथा वहां से जैन सन्त निवास जैन लोक ले जाया जाएगा। महाराज जी एवं उनके सघ के आहार, आवास आदि की वयवस्थाओ पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जैन समाज के उपाध्यक्ष नितिन जैन, कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन, जैन मिलन के उपाध्यक्ष पत्रकार सुरेश चन्द्र जैन पत्रकार, आकाश जैन, पुलकित जैन, अनिल जैन, पंकज जैन, प्रमोद जैन आदि उपस्थित थे।
एलर्जी, चर्म रोग व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें: 9837509509
