जैन मेधावी छात्रों का 11 जून को सम्मान
हापुड,सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): जैन मिलन हापुड़ के पदाधिकारियों की एक बैठक हापुड में मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन सुशील जैन ने किया। बैठक में आगामी 11 जून को आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार हापुड़ पर आयोजित जैन मिलन का अधिष्ठापना समारोह, वृहत मासिक मिलन, इस वर्ष हाईस्कूल व इन्टर बोर्ड परीक्षाओं के प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।
समारोह में भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय संरक्षक सुरेश जैन ऋतुराज,अनिल जैन चेयरमैन, क्षेत्रीय मंत्री राखी जैन,क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदीप जैन आदि उपस्थित रहेंगे। समारोह में जैन समाज के मेधावी छात्र -छात्राओं के साथ’ साथ आचार्य विद्यासागर पाठशाला के 20 छात्र -छात्राओं, दिगम्बर जैन समाज, श्वेतांबर जैन समाज, जैन पक्षी औषधालय, महिला जैन समाज, महिला जैन मिलन सुमति के पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में कार्यक्रम संयोजक व संस्था के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन पत्रकार तथा भुवन जैन, डाoअनिल जैन, राजीव जैन आदि उपस्थित थे।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950