भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याणक पर जैन भक्तों ने निर्वाण लाडू चढाया

0
226






भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याणक पर जैन भक्तों ने निर्वाण लाडू चढाया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन धर्म के 24 वे तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याणक पर आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर 108 दीपक प्रज्ज्वलित कर भगवान महावीर स्वामी की आरती की गई और निर्वाण लाडू चढाया गया। भारी संख्या मे जैन भक्त मन्दिर जी पहुंचे और पूजा अर्चना, महाआरती कर भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा के सम्मुख वेदी पर निर्वाण लाडू चढाया। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि आज ही के दिन तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी को मोक्ष प्राप्त हुआ था। उन्होंने घोर तप, साधना कर अहिंसा, जियो और जीने दो का सन्देश दिया। हमे उनकी शिक्षाओ को जीवन मे अपनाकर धर्म मार्ग पर चलकर अपना कल्याण करना चाहिए। उपस्थित जैन भक्तो के नाम की पर्ची डालकर 11 गिफ्ट अध्यक्ष अनिल जैन तथा उनकी पत्नी प्रभा जैन के सौजन्य से निकालकर प्रदान किए गए। महामंत्री अशोक जैन ने कहा कि गिफ्ट देने का उदेश्य अधिक से अधिक जैन भक्त ऐसे आयोजनो मे उपस्थित हो। जैन समाज के संरक्षक सुधीर जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन एंव पुलकित जैन, कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन, जैन मिलन के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, महामंत्री सुशील जैन, विकास जैन, आर के जैन एडवोकेट, अरूण जैन, बिजेंद्र जैन, प्रभा जैन, बबीता जैन, अनिता जैन, कृष्णा जैन, कविता जैन, रेणुका जैन, निशा जैन, बीनू जैन एडवोकेट आदि उपस्थित थे। इस मौके पर अध्यक्ष अनिल जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन, महामंत्री अशोक जैन, कोषाध्यक्ष सुखमलचंद जैन, मंत्री आकाश जैन, सुरेश चंद जैन, पंकज जैन, अर्चित जैन, राजीव जैन, तुषार जैन, अतुल जैन रेखा जैन, रेनू जैन, सविता जैन आदि लोग मौजूद रहे।

मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here